जालंधर . शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद सोमवार दोपहर लुटेरों ने बड़े डाकखाने के पास एक औरत की आंखों में मिर्ची डालकर पर्स लूट लिया।

मकसूदां की रहने वाली अमरजीत कौर ने बताया कि वह अपनी मां की पेंशन के सिलसिले में सैनिक भलाई दफ्तर आई थीं। वहां से निकलीं तो बीएसएनएल दफ्तर के बाहर नारियल पानी पीने के लिए रुकीं। पीछे से दो लड़के आए और उसकी आंखों में मिर्ची डालकर पर्स छीन ले गए। चश्मा पहने होने के कारण आंखें बच गईं।

अमरजीत कौर के मुताबिक- पर्स में पिता के जरूरी कागजात, करीब 8-9 हजार रुपए, मोबाइल फोन था।
मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच कर रही है। अपनी मां की पेंशन लेने सैनिक भलाई दफ्तर में पहुंची महिला का पर्स लेकर युवक फरार हो गए।

घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेकटर शिविंदर सिंह ने बताया कि महिला की आंखें चश्मा पहने होने के कारण बच गईं पर उनका पर्स लड़के लूट के ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Sponsored : जालंधर में सबसे सस्ते बैग और सूटकेस खरीदने के लिए BagMinister.com के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें। https://bit.ly/3epnzgV)

जालंधर की हर खबर सीधा मोबाइल पर

  • जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।
  • Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए  पर क्लिक करें।
  • जालंधर बुलेटिन के फेसबुक ग्रुप से भी जुड़ें।