जालंधर . कोरोना वायरस का कहर शहर में रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार दोपहर तक यहां 12 मामले सामने आए थे वहीं देर शाम को मिली रिपोर्ट में 7 और नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद शनिवार को शहर में कुल 19 मरीज अब तक पॉजीटिव आ चुके हैं।

आज शहर में 19 मामले आने के साथ कोरोना मरीजों की गिनती 700 के करीब पहुंच गई है। अब शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 697 हो गई है।

देर शाम जो 7 नए मामले मिले हैं, उनमें 2 महिलाएं व 5 पुरुष शामिल हैं।

पॉजीटिव रोगियों में राम नगर निवासी 38 साल की महिला, 46 वर्षीय व्यक्ति निवासी राम नगर, 14 साल का लड़का निवासी राम नगर।

नूरमहल का एक16 वर्षीय युवक,

भार्गव कैंप की 37 वर्षीय महिला,

संतोषी नगर का 21 साल का युवक और मोहम्मद नगर का 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।