जालंधर. न्यू गौतम नगर में गत दिवस एक महिला और उसके पति को बाइक सवार 2 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। वारदात में महिला के पति को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है।

महिला परमिंद्र कौर ने बताया कि रात को गली में बाइक सवार दो युवक आए और उसे गालियां निकालते हुए निकलने लगे। जब उसने युवकों को पूछा कि गालियां क्यों निकाल रहे हो तो दोनों ने बाइक रोकी और उस पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। हंगामा होते देख जब उसका पति मौके पर पहुंचा तो युवकों ने उसके पति पर भी वार कर दिए। जब लोग इकट्ठे होने लगे तो युवक फरार हो गए। एस.एच.ओ. निरलेप सिंह ने बताया कि आरोपियों को ट्रेस कर लिया है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।