जालंधर . कोरोना के दौर में शहरवासियों के लिए अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। कोरोना मरीज तेजी से ठीक भी हो रहे हैं। शनिवार शाम कपूरथला रोड स्थित मैरिटोरियस स्कूल में बने कोविड केयर सैंटर से 21 कोरोना पाजीटिव मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।
ठीक होने वाले मरीजों में रवीन्द्र सिंह, उपिन्दर, बलविन्दर सिंह, गुलनाज़, प्रिया, महिंद्र, भारत, भूषण, राज कुमार, ममता, अंजलि, दक्ष, डिम्पल, दीक्षा, अकाश कुमार पांडे, सुखचैन सिंह, चरनजीत, हरजिन्दर सिंह, मनदीप सिंह, हेमंत और सायमा शामिल हैं। इन सभी का इलाज सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. जगदीश कुमार के नेतृत्व में डाक्टरों की टीम ने किया था।
सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने डाक्टरों की टीमों को बधाई दी और कहा- इससे जिला प्रशासन को कोरोना वायरस ख़िलाफ़ जंग में बहुत बड़ी सफलता मिली है।
(Sponsored : जालंधर में सबसे सस्ते बैग और सूटकेस खरीदने के लिए BagMinister.com के फेसबुक ग्रुप से जुड़ें… )
जालंधर की हर खबर मोबाइल पर
जालंधर की खबरें वटसएप पर मंगवाने के लिए 96467-33001 को सेव करके news updates मैसेज भेजें।